चालान कट गया पता भी न चला, कैसे चेक करें और कैसे भरें

 दोस्तों जबसे टेक्नोलॉजी का जमाना आया है तब से  हर चीज ऑनलाइन हो गई है यहां तक की हमारी गाड़ियों का चालान भी अब ऑनलाइन कट जा रहा है और हमें पता भी नहीं चल पा रहा है कि किस कारण से हमारा चालान कट गया वैसे चालान कटने के कारण भी है दोस्तों जैसे कि  कहीं कहीं पर स्पीड लिमिट भी है कि आपको गाड़ी कितनी स्पीड में चलानी है अगर आप उस स्पीड से ज्यादा गाड़ी चलाते हैं तो भी आपका चालान कट सकता है आप चौराहे पर अगर  लाइन क्रॉस कर जाते हैं तो भी आपका चालान कट सकता है क्योंकि दोस्तों  अब हर जगह कैमरे लग चुके हुए हैं और हमारी गाड़ियों के नंबर प्लेट भी हाईटेक वाली हो चुकी है तो अब दोस्तों विशेष ध्यान रखें कि और लिमिट में भी चले ताकि चालान कम से कम कटे क्योंकि लोग स्पीड में जा रहे हैं उन्हें पता ही नहीं है कि किस एरिया में कितनी स्पीड में गाड़ी चलानी है

अगर चालान कट जा रहा है तो उसे कैसे भरना है कैसे चेक करना है इसके लिए आज यहां पर जान पाएंगे हमारी गाड़ियों का इस तरह से तेज भागना और गाड़ी का चालान कट जाना और मैसेज आपके पास बहुत दिनों बाद आ रहा है कब आपका चालान कटा और कितने दिनों बाद मैसेज आया तो कैसे पता करना है कि मेरा चालान कट गया है अगर मैसेज आया तो वह तो जानकारी आपको मिल ही जाएगी पर अगर आप पहले से चेक करना चाहते हैं कि कहीं मेरा चालान कटा तो नहीं है आपको चालान के बारे में आपको जानकारी है तो ठीक है वरना आप echalan पर जाकर के आप चेक कर सकते हैं कि कहीं आपका चालान तो नहीं कटा है वहां आपको ऑप्शन मिल जाएंगे और उससे आप देख सकते हैं कैसे क्या-क्या हमें करना पड़ेगा और अगर चालान कट गया तो फिर उसको ऑनलाइन कैसे भरना है वह भी आपको उसमें जानकारी मिल जाएगी

दोस्तों करना क्या हैं आपको सबसे पहले गूगल में क्रोम ब्राउज़र में आपको जाना है और आपको सर्च करना है कि echallan को आप सर्च करेंगे तो आपको वहां पर अपना चालान चेक करने के लिए तीन ऑप्शन मिल जाएंगे एक तो आप अगर आपके पास चालान नंबर है और से आप चेक कर सकते हैं या फिर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस उससे भी चेक कर सकते हैं या फिर आप अपने गाड़ी का नंबर डालकर के भी चेक कर सकते हैं और उससे आपको मालूम चल जाएगा की चालान कितना कटा है और मुझे कितना चालान भरना है वह भी आप यहीं पर कर पाएंगे और अपना echallan ऑनलाइन भर पाएंगे 

दोस्तों आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे echallan की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और अपना चालान देख पायेंगे और भर भी पायेंगे


Leave a Comment